Lucknow Darshan Bus: लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी, में अब पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने डबल डेकर बस सेवा का उद्घाटन किया है, जो कल से आम जनता के लिए उपलब्ध होगी। यह बस सेवा सुबह और शाम दोनों समय चलेंगी। मंत्री ने बताया कि बस के टिकट में तुलसी के पौधे का बीज होगा, जिसे सड़क पर फेंकने पर वहां एक पौधा उगेगा। यह आइडिया पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए है।
बस का रूट:
सुबह की बस सेवा (08:30 बजे से 11:30 बजे तक):
यह यात्रा 1090 चौराहे से शुरू होगी और पर्यटक राजभवन, जीपीओ, हजरतगंज, बेगम हजरत महल पार्क, ग्लोब पार्क, छतर मंजिल, रेजीडेंसी परिसर (40 मिनट), सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा, विधानसभा भवन (40 मिनट), कैथेड्रल चर्च, यूपी दर्शन पार्क (30 मिनट) होते हुए आंबेडकर पार्क और गोमती रिवर फ्रंट से होते हुए फिर 1090 चौराहे पर खत्म होगी। इस पैकेज में रेजीडेंसी और यूपी दर्शन पार्क का प्रवेश टिकट और विधानसभा भवन में विशेष प्रवेश शामिल रहेगा।
शाम की बस सेवा (04:00 बजे से 07:00 बजे तक):
यह यात्रा 1090 चौराहे से शुरू होगी और यूपी दर्शन पार्क (30 मिनट), आंबेडकर पार्क, गोमती रिवर फ्रंट, कैथेड्रल चर्च, राजभवन, यूपी विधानसभा भवन (40 मिनट), सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा, रेजीडेंसी (लाइट एंड साउंड शो), छतर मंजिल, ग्लोब पार्क, बेगम हजरत महल पार्क और जीपीओ होते हुए फूड वैली पहुंचेगी। कुछ दिनों में यह बस प्रेरणा पार्क तक भी जाएगी।
बस का किराया:
- वयस्क (12 वर्ष से ऊपर) के लिए ₹500 प्रति व्यक्ति।
- बच्चों (5 से 12 साल) के लिए ₹400 प्रति व्यक्ति।
इसमें रेजीडेंसी और यूपी दर्शन पार्क का प्रवेश, विधानसभा भवन में विशेष प्रवेश, और हल्का जलपान शामिल होगा। 31 जनवरी तक टिकट बुक करने पर 10% छूट मिलेगी। टिकट आप यहां https://www.upstdc.co.in/ से बुक कर सकते हैं।
पर्यटन मंत्री का कहना:
जयवीर सिंह ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस पर्यावरण संरक्षण और शहरी पर्यटन में एक महत्वपूर्ण कदम है। दो सफल मॉक ड्रिल के बाद, यह सेवा अब आम जनता के लिए शुरू की जा रही है, जिससे लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर को नए तरीके से पेश किया जाएगा।
Read more: delhi Crime: आर्थिक तंगी ने छीनी मां, भाई और बहन की जान

