Lucknow Weather: दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दिसंबर का महीना भी लगभग खत्म होने वाला है और ठंड अब तेज हो चुकी है। यह हाल सिर्फ दिल्ली का ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी बन चुका है।
बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम होते-होते हालात और बिगड़ गए। शहर का AQI 426 तक पहुंच गया और जब मैच शुरू होने का समय आया, तब AQI 461 रिकॉर्ड किया गया।
जी हां, कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला एक टी20 मैच घने कोहरे और खराब हवा की वजह से रद्द कर दिया गया। धुंध इतनी ज्यादा थी कि मैदान पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें हार्दिक पांड्या मैदान में मास्क पहने नजर आए। इस तस्वीर को देखकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी चिंता जताई और खराब हवा पर सवाल उठाए।
कितना था लखनऊ का AQI?
खराब हवा का सीधा असर लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच पर पड़ा। मैच की पहली गेंद शाम 7 बजे डाली जानी थी, लेकिन प्रदूषण की मोटी परत के कारण पूरा शेड्यूल बिगड़ गया। इसी दौरान हार्दिक पांड्या को मास्क पहने देखा गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

तस्वीर को देखकर सांसद शशि थरूर ने X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लखनऊ में घने कोहरे और बेहद खराब AQI (411) की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह मैच तिरुवनंतपुरम में होता, जहां AQI सिर्फ 68 है, तो हालात इतने खराब नहीं होते।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे हालात
ऐसे हालात पहले भी देखे जा चुके हैं। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दिल्ली में खेले जाने वाले मैच से पहले श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों को भारी प्रदूषण का सामना करना पड़ा था। खराब हवा के कारण दोनों टीमों को अपना प्रैक्टिस सेशन रोकना पड़ा था। हालांकि मैच रद्द नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद BCCI पर सवाल खड़े हुए कि प्रदूषण के बावजूद वेन्यू में बदलाव क्यों नहीं किया गया।
बैडमिंटन खिलाड़ी भी हुई थीं बीमार
प्रदूषण का असर सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा। जनवरी 2025 में इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने आई डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लेचफेल्ट की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि लगातार दूसरे साल उन्हें ऐसे ही खराब हालात का सामना करना पड़ा।
कुछ मामलों में बदले गए वेन्यू
हालांकि, कई मौकों पर BCCI ने सही समय पर सही फैसला भी लिया है। नवंबर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला टेस्ट मैच पहले दिल्ली में खेला जाना था, लेकिन प्रदूषण को देखते हुए इसे गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद दिल्ली में अक्टूबर महीने में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच आयोजित किया गया था।
Read more- Lionel Messi: वानखेड़े में एक फ्रेम में दो दिग्गज, फैंस की आंखें नम

