राजू पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की कोर्ट मे  पेशी आज।

माफिया अतीक अहमद विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दे की अतीक को कल रात ही लखनऊ लाया गया है। वह गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। राजू पाल बसपा विधायक थे जिनकी प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। मामले की पेशी सीबीआई एंटी करप्शन स्पेशल कोर्ट में होगी।

तो इसके पहले शनिवार को माफिया की 34 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई थी। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई अतीक की गोमतीनगर के विजयंत खंड में 3500 वर्ग फीट की चार करोड़ की आवासीय और बीबीडी के भैसौरा स्थित 30 करोड़ की दो प्रॉपर्टी पर हुई।

इसी क्रम में 14 सितंबर को राजधानी के फैजुल्लागंज की इंद्रापुरी कॉलोनी में भी आठ करोड़ के बंगले को कुर्क किया गया था। साथ ही उसके करीबी का अवैध निर्माण एलडीए ने ढहाया था।

More From Author

बीसीसीआई का कैश रिज़र्व 6000 करोड़ रुपये ।

ज्ञानवापी मामले मे सुनवाई आज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *