महाराष्ट्र के मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने हाल ही में दावा किया है कि उनपर नजर रखी जा रही है और उन्हें झूठे आरोप में फसाने का षडयंत्र रचा जा रहा है। उनके इस दावों के बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि अपराधी को हमेशा पकड़े जाने का भय रहता है।
जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ताना कसते हुए कहा कि अपराधी के मन में केवल फंस जाने का भय रहता है। साथ ही सवाल किया यदि कोई उनका पीछा कर रहा है तो महाराष्ट्र में किसकी सरकार है
? गृह मंत्रालय किसके पास है
? उनका अपनी बात में आगे कहना था कि ट्वीट करने के बयाज उन्हें गृह मंत्री या पुलिस आयुक्त से जांच प्रारंभ करने कि याचिका कर सकते हैं
? इससे ऐसा प्रतीत होता है कि नवाब को पता चल गया है कि जिस प्रकार हाई कोर्ट के निर्देश पर अनिल देशमुख के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी भविष्य में उनके पापों का घड़ा भी फूटने वाला है।
बता दें कि शनिवार को राकांपा ने मलिक प्रेस से एक बातचीत के दौरन कहना था कि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले से औपचारिक रुप में शिकायत दर्ज करवाएंगे। उनका कहना था कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि पिछले हफ्ते जब वह दुबई में थे तब दो व्यक्ति कैमरा लेकर उनके मुंबई में स्थित घर कि छानबीन करने का प्रयास किया। वह उनके घर, स्कूल, दफ्तर, नाती-पोते के बारे में पूछताछ कर रहे थे। लोगों द्वारा रोकने व पूछने पर वह फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले चार कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष अपनी सीटों पर उलझे
जांच अधिकारी कर रहें फसाने कि साजिश
राकांपा नेता के अनुसार उन दोनों लोगों में से एक कू एप पर उनके विरुद्ध लिखता है। इस बात पर उनका दावा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के कुछ अधिकारी उनके खिलाफ केस बनाने कि योजना बना रहें हैं जिसे ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा। साथ ही बात का भी उनके पास व्हाट्सएप चैट के रुप मे सबूत है। मलिक ने अनुसार इस मामले को गंभीर है और इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा।
अंजली सजवाण