नई दिल्ली: देश को झिजोड़ कर रख देने वाली मणिपुर यौन हिंसा के वीडियो में नजर आईं दोनों महिलाओं ने न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनकी ओर से नई याचिका दायर की गई है. इस मामले की सुनवाई आज सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच करेगी.
इससे पहले खबर सामने आई थी कि मणिपुर में महिलाओं को न्यूड घुमाने के मामले में सीबीआई ने मणिपुर पुलिस की एफआईआर को टेकओवर कर लिया है. सीबीआई ने केस रजिस्टर करके जांच शुरू कर दी है. इस मामले में छेड़खानी समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. जो सेक्शन मणिपुर की एफआईआर में थे, उन्हें ही रजिस्टर किया गया है. सीबीआई ने ये कार्रवाई गृह मंत्रालय के आदेश पर की है. डीओपीटी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इस एफआईआर को दर्ज किया गया है.