सीनियर नेता और सांसद मनीष तिवारी ने कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को खारिज किया है कांग्रेस पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी में किराएदार थोड़ी है हम हिस्सेदार हैं। तिवारी ने कहा मैंने यह बात पहले भी कई बार कही है हम कांग्रेस पार्टी में किराएदार थोड़ी हैं हम हिस्सेदार हैं अगर कोई धक्का देकर निकालेगा तो दूसरी बात है।
मनीष तिवारी ने कहा कि जहां तक हमारा सवाल है हमने जिंदगी के 40 साल इस पार्टी को दिए हैं हमारे परिवार ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए खून बहाया है हम एक विचारात्मक सोच में विश्वास रखते हैं।
यह भी पढे़ं-प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, एक मार्च से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
इससे पहले बीते दिन लुधियाना में मनीष तिवारी ने पगड़ी को पंजाब की शान बताय था उन्होंने कहा पगड़ी पंजाब की शान है इसलिए इसे पहनने पर राजनीति नहीं होनी चाहिए इस बयान पर जहां कुछ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वह मोदी और केजरीवाल का जिक्र कर रहे हैं जो मंच पर पगड़ी पहनते हैं वहीं यह भी कहा गया कि तिवारी प्रियंका गांधी पर कटाक्ष कर रहे हैं।
आरती राणा