अमरोहा के नौगावं सादात विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल का विरोध शुरु हो गया है करणी सेना ने देवेंद्र नागपाल के टिकट का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका वहीं हसनपुर के विधायक महेंद्र खड़गवंशी के होर्डिंग भी जलाए गए हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान का टिकट काटकर भाजपा ने देवेंद्र नागपाल को नौगांव सादात विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है बीती शाम को कारणी सेना के कार्यकर्ता हसनपुर में अमरोहा अड्डे पर एक धर्मकांटे पर एकत्र हुए और कहा कि नौगांव सादात विधानसभा क्षेत्र चौहान बहुल्य है इसलिए यहां पर किसी चौहान बिरादरी के नेता को ही भाजपा को टिकट देना चाहिए कहा कि चौहान बिरादरी के लोग भाजपा में पूरी आस्था रखते हैं लेकिन पार्टी ने टिकट वितरण में चौहान बिरादरी की अनदेखी की है जिसे सहने नहीं किया जाएगा इस अवसर पर डब्ल्यू चौहान, अंकित चौहान, धर्मपाल सिंह, महेंद्र सिंह, राजपाल चौहान, सोमपाल सिंह, करतार सिंह, अंकित चौहान, राजकुमार चौहान, लोकेश चौहान वहां मौजूद रहे।
हसनपुर क्षेत्र के एक गावं में भी लोगों ने मौजूदा विधायक और प्रत्याशी घोषित किए गए महेंद्र खड़गवंशी के होर्डिंग और बैनर भी आक्रोशित ग्रामीणों ने आग के हवाले कर गए बीती शाम सोशल मीडिया पर वायरल चार वीडियो क्षेत्र के गांव सोहरका के बताए जा रहे हैं जहां गांव के लोग विकास कार्य न होने के आहत हैं जहां उन्होंने मौजूदा विधायक के होर्डिंग बैनर जलाकर विरोध किया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना के संक्रमण को लेकर आज सीएम अरविंद करेंगे प्रेस वार्ता
चंदौसी की भाजपा प्रत्याशी ने नाराजगी से रात को फूंका पुतला
चन्दौसी की विधायक और शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी का बहजोई में कुछ लोगों के द्वारा पुतला फूंक कर विरोध जताया गया। उनके विरुद्ध नारेबाजी करते हुए फिर से टिकट मिलने पर असंतोष के सुर उभर रहे हैं। काफी लोगों ने सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर भी इसका विरोध जताया है। हालांकि विरोध सार्वजनिक तौर पर नहीं किया गया है।
आरती राणा