Masood Azhar: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का एक नया ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने संगठन के पास हजारों आत्मघाती हमलावरों की मौजूदगी का दावा कर रहा है। इस क्लिप में अजहर ने कहा कि उसके पास एक, दो या सौ नहीं, बल्कि इससे कहीं ज्यादा आतंकवादी हैं, जो किसी भी वक्त भारत पर हमले के लिए तैयार हैं।
ऑडियो में मसूद अजहर ने शहादत की बात करते हुए दावा किया कि उसके आत्मघाती हमलावरों को सांसारिक सुविधाओं की कोई जरूरत नहीं है। ‘इस मजमे में अल्लाह के वो फिदायीन मौजूद हैं जो रात के तीन बजे उठकर सिर्फ अल्लाह से शहादत मांगते हैं।
न ये कहते हैं कि कर्जे उतर जाएं, न ये कहते हैं कि बीवी मिल जाए, न ये कहते हैं कि मकान मिल जाए, न ये कहते हैं कि दुकान मिल जाए, न ये कहते हैं कि बच्चे आज्ञाकारी बन जाएं, न ये कहते हैं कि यूरोप का वीजा मिल जाए, न ये कहते हैं कि अमरीका का वीजा मिल जाए, न ये अल्लाह से गाड़ी मांगते हैं, न नई-नई तर्ज की मोटरसाइकिल मांगते हैं, न अल्लाह ताला से आईफोन मांगते हैं।’
उनका एकमात्र लक्ष्य ‘शहादत’ है। अजहर ने कहा कि उसके संगठन के फिदायिन अपने कर्तव्य के प्रति इतने समर्पित हैं कि वे खुद को अल्लाह के लिए बलिदान करने के लिए तत्पर रहते हैं।
वायरल ऑडियो में मसूद अजहर ने यह भी बताया कि उसके पास बड़ी संख्या में आत्मघाती हमलावर हैं जो ‘मदीना शरीफ की दुआ’ या ‘रसूल के वास्ते’ जल्दी शहादत प्राप्त करने के लिए उत्सुक रहते हैं। अजहर का दावा था कि अगर वह अपने फिदायिनों की असली संख्या बताता है तो यह पूरी दुनिया के मीडिया में हलचल मचा देगा।
यह ऑडियो क्लिप ऐसे समय में सामने आया है जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को निशाना बनाकर बड़े हमले किए थे, जिनमें मसूद अजहर का एक ठिकाना भी तबाह हुआ था। इसके साथ ही, यह संदेश भारत में सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा सकता है, क्योंकि अजहर का इतिहास भारत में कई हमलों को प्रेरित करने का रहा है।
इससे पहले, मई में जैश के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक रैली में कहा था कि जब भारत ने बहावलपुर पर हमला किया था, तो मसूद अजहर का परिवार ‘रेजा-रेजा’, यानी कि टुकड़ों-टुकड़ों में बंट गया था।
मसूद अजहर के इस ऑडियो में साफ तौर पर उसकी निराशा और उकसावे की भावना दिखाई देती है। वह शहादत की बात करते हुए अपने समर्थकों को भारत पर हमले के लिए उकसाता हुआ प्रतीत हो रहा है। साथ ही, उसने दावा किया कि उसके संगठन के आतंकी किसी भी समय हमलों के लिए तैयार रहते हैं और अगर दुनिया को उनकी संख्या का पता चला, तो एक बड़ा बवाल मच जाएगा।
भारत के खिलाफ लगातार ऐसे हमलों की धमकियां मिलने के बाद, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां और सेना इस नए ऑडियो संदेश पर गंभीरता से विचार कर रही हैं और स्थिति की निगरानी रख रही हैं।
Read more:- Turkman gate violence : तुर्कमान गेट हिंसा में पुलिस की कार्रवाई तेज, दो और आरोपी किए अरेस्ट

