Mathura News: ठंड का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए आग तापते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आग तापने का लुत्फ उठाना किसी को भारी पड़ सकता है? जी हां, ऐसा ही एक मामला मथुरा के सुरीर से सामने आया, जहां सड़क किनारे अलाव ताप रहे एक थार कार ने कुचल दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक अब फरार है।
इस हादसे में शशि मोहन, बेनामी उर्फ बनवारी और राजेंद्र सिंह, निवासी सुरीर, गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर स्वजन और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत बेहद गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उपचार के लिए मथुरा रेफर कर दिया। जिनमें बेनामी उर्फ बनवारी की मृत्यु हो गई और शशि मोहन और राजेंद्र की हालत चिंताजनक बताई गई है।
साथ ही पुलिस का कहना है कि जल्द ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से थार का नंबर ट्रेस किया जा रहा है, और जल्द ही कार चालक को पकड़कर गिरफ्तार किया जाएगा। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह का कहना है कि अलाव ताप रहे लोगों को कुचलने वाली थार कार के बारे में जानकारी की जा रही है। प्रार्थना पत्र मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Read more:- टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आग, एक यात्री की मौत

