यूपी विधानसभा चुनाव का आगाज करने के लिए बसपा मुखिया मायावती आगरा पहुंची जहां उन्होंने कोठी मीना बाजार में जनसभा को संबोधित करने की शुरुआत कांग्रेस पर निशाना साध कर की मायावती ने कहा कि कांग्रेस गरीबों को लुभाने के लिए नाटक कर रही है कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में होती है तो उन्हें अनुसूचित जाति वर्गों का ध्यान नहीं रहता।
मायावती ने कहा बसपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को लड़ रही है जातिवादि, अंहकारी, तानाशाही शासन से मुक्त मिल सके कांग्रेस लम्बे समय तक सरकार में रही लेकिन अपनी गलत नीतियों के कारण केंद्र व प्रदेश में सपा के शासनकाल में गुंडों का राज रहा मुजफ्फरनगर दंगा इसका उदाहरण हैं विकास एक क्षेत्र तक सिमटा।
यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी करेंगी आज देहरादून में वर्चुअल रैली को संबोधित
सपा की सरकार में तो माफिया हावी रहता है गुंडे बदमाश सक्रिय रहते हैं मायावती ने कहा कि सपा ने सत्ता में आते ही हमारी पार्टी ने दलित और पिछड़े वर्गों के महापुरुष के नाम पर जिन जिलों और योजनाओं के नाम रखे थे उन्हें बदल दिया दलित वर्ग के लोगं को प्रमोशन में आरक्षण का बिल फाड़ा। मायावती ने यह भी कहा कि भाजपा ने जातिवाद की राजनिति की दलित एवं महिलाएं सुरक्षित नहीं।
आरती राणा