मदरसों के सर्वे पर मायावती का बड़ा बयान, योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना

उत्तरप्रदेश : योगी सरकार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर सर्वे करवा रही है। जिस पर सूबे की सियासत कुछ दिनों से गरमाई हुई है। मदरसों के सर्वे पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान सामने आया है। मायावती ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा है कि मदरसों के सर्वे करने के नाम पर कौम के चंदे से चलने वाले निजी मदरसों में सरकार हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि इस सर्वे के करवाने के बजाय योगी सरकार को सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों और स्कूलों की हालत सुधारने पर काम करना चाहिए।

बसपा प्रमुख मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि “मुस्लिम समाज के शोषित, उपेक्षित व दंगा-पीड़ित होने आदि की शिकायत कांग्रेस के ज़माने में आम रही है, फिर भी बीजेपी द्वारा ’तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आ जाने के बाद अब इनके दमन व अतंकित करने का खेल अनवरत जारी है, जो अति-दुःखद व निन्दनीय है” इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा कि “इसी क्रम में अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की टेढ़ी नजर है. मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चन्दे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों व सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.”।

More From Author

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ बड़ा हादसा,टैक्सी खाई में गिरने से 4 की मौत

पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत ,शव को बोरे में भरकर ठेके के गोदाम में फेंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *