मेरठ। डॉग पालने का शौक तो बहुत लोगों को होता है पर बिना ट्रेनिंग के उसे घर में पालने का नुकसान क्या हो सकता है इसका उन्हें अंदाजा नहीं होता। डॉग से जुडी एक ऐसी ही घटना यूपी के मेरठ से सामने आई है जहां 14 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार मवाना कस्बे में पुलिस चौकी के पास स्थित दुकान स्वामी के पिटबुल डॉग ने बाइक सबार मिस्त्री के पास काम सीख रहे बच्चे को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगड़ने पर किशोर को दिल्ली रेफर कर दिया गया।
पूरी घटना मवाना के मुन्नालाल मोहल्ला की है। जहां सौरभ नामक युवक की कई दुकाने है इन्हीं दुकानों में एक बाइक रिपेयरिंग की भी दुकान है है। यहीं पर 14 वर्षीय सालिम भी काम सीख रहा था। और कुत्ता मकान के गेट पर बंधा था। जैसे ही सालिम वहां से निकला तो कुत्ते ने उसे दबोच लिया. और युवक के चेहरे व गले के साथ हाथ में भी काटकर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद कुत्ते ने अपने ही मालिक के बेटे सौरभ को भी काटकर घायल कर दिया। वह कुत्ते को पकड़कर घर ले जा रहा था। हालांकि कुत्ता मालिक मकान बंद कर सपरिवार फरार हो गया है।