गृहमंत्री अमित शाह और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बैठक

गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच एक मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में अजीत डोभाल के अलावा रॉ प्रमुख भी मौजूद थीं। जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में आंतरिक सरक्षा को लेकर मीटिंग में बातचीत हुई है। वहीं ये भी माना जा रहा है एनएसए अजीत डोभाल की ये मीटिंग जम्मू कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग के बीच हुई है। वहीं कल गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति का जायजा भी लेंगे।

यह भी पढ़े-सड़क खोदने के बाद भूले अफसर, प्रशासन का भी नहीं मान रहे निर्देश

जानकारी के अनुसार बता दें,  जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीं लगातार हो रही घटनाओं से वहां रहने वाले हिंदू नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में बढ़ती घटनाओं के चलते इसकी जानकारी कल जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गृहमंत्री अमित शाह को देने वाले हैं। ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ गृहमंत्री अमित शाह और रॉ प्रमुख की ये मीटिंग बेहद अहम मानी जा रही है। हालांकि मीटिंग का मकसद क्या है, इस बात को लेकर आधिकारिक सूत्रों की तरफ से कोई खुलासा नहीं हुआ है।

More From Author

गोशाला में भीषण आग लगने से तीन मवेशियों की मौत, मचा हड़कंप

पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, बेटे ने दी मुखाग्नि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *