उत्तराखंडHNN Shorts

चारधाम यात्रा को देखते प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मॉक अभ्यास, DM अभिषेक रुहेला ने दिए निर्देश

DM अभिषेक रुहेला ने दिए निर्देश

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी चारधाम यात्रा को देखते प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिले में मॉक अभ्यास किया गया। आज प्रातः 9.30 बजे जिला आपात परिचालन केंद्र नेताला में भूस्खलन की सूचना मिलते ही रिस्पांसिबल ऑफिसर/जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम (IRS) को सक्रिय करने के निर्देश दिए।   गंगोत्री नेशनल हाइवे नेताला के पास भूस्खलन होने से छह यात्रियों की दबे होने की आशंका औऱ दो वाहनों की फसे होने की सूचना प्राप्त हुई। रिस्पांसिबल ऑफिसर ने इंसिडेंट कमांडर/उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान को घटना स्थल के लिए रवाना किया। साथ ही स्टेजिंग एरिया से मय संसाधन एवं एम्बुलेंस को भी रवाना करने के निर्देश दिए। घटना सस्थल पर 6 लोग सामान्य रूप से घायल औऱ 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए जिनका उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। घटना स्थल पर फसे करीब 200 यात्रियों को राजकीय इंटर कालेज मनेरी ठहराया गया। बिरला धर्मशाला में अग्निकांड की सूचना मिलते ही लगभग एक सौ यात्री एवं धर्मशाला के कर्मचारियों की फसे होने की सूचना मिली। स्टेजिंग एरिया से अग्निशमन वाहन, एसडीआरएफ,एम्बुलेंस पुलिस को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। आपदा कंट्रोल रूम को धरासू नालूपानी के पास बस दुर्घटना होने की सूचना मिली। जिसमें 40 यात्री होना बताया गया। मौके पर पुलिस राजस्व टीम,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, बीआरओ द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया गया। खरादी में बादल फटने की सूचना भी आपदा प्रबंधन को प्राप्त हुई। जिसमें 10 परिवार के 50 लोग प्रभावित हुए प्रभावित लोगों को खरादी इंटर कॉलेज में ठहराया गया। जानकीचट्टी में भीड़ नियंत्रण एवं घोड़ा खच्चर में बीमारी फैलने की सूचना दी गई। जिस पर भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस एवं पशुओं की बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए पशुपालन, जिलापंचायत की टीम को मौके पर भेजी गई। मॉक अभ्यास में सीमा सड़क संगठन,एनएच,लोक निर्माण विभाग,स्वास्थ्य,जल संस्थान,विद्युत,पुलिस,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आपदा ,राजस्व,शिक्षा,पूर्ति आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उसके उपरांत रिस्पांसिबल ऑफिसर/जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला सभागार में मॉक अभ्यास में हिस्सा लेने वाले विभागों एवं अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आपदा को लेकर जनपद में गई तैयारियों को लेकर आज मॉक अभ्यास किया गया। मॉक अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । इस दौरान ऑपरेशन सेक्शन चीफ अपर्ण यदुवंशी,प्लानिंग सेक्शन चीफ गौरव कुमार,इंसिडेंट कमांडर चतर सिंह चौहान,मीनाक्षी पटवाल,जितेंद्र कुमार,देवानंद शर्मा,स्टेजिंग एरिया मैनेजर अनुज कुमार,मेडिकल यूनिट लीडर डॉ रमेशचंद्र सिंह पंवार,डोकोमेंट यूनिट लीडर मनोज कुमार,लाइजन ऑफिसर देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button