Movies Releasing In November: नवंबर में ये 4 फिल्में देंगी आपको मनोरंजन का डोज
Movies Releasing In November : इन फिल्मों में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और देशभक्ति जैसी बड़ी फिल्मों का नाम शामिल है। आइए, जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।
Movies Releasing In November (Image source- instagram)
Movies Releasing In November : सिनेमाप्रेमियों के लिए नवंबर का महीना बेहद खास होने वाला है। बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की चार धमाकेदार फिल्में दर्शकों को बड़े पर्दे पर मनोरंजन का पूरा डोज देने के लिए तैयार हैं। अजय देवगन, धनुष, रितेश देशमुख जैसे सितारे अपनी फिल्मों के साथ छाने को तैयार हैं। इन फिल्मों में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और देशभक्ति जैसे विविध विषय शामिल हैं। आइए, जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।
1. दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी एक बार फिर ‘दे दे प्यार दे 2’ में दर्शकों को हंसाने और रुलाने के लिए तैयार है। यह फिल्म 2019 की हिट रोमांटिक कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। इस बार कहानी में आर. माधवन की एंट्री से ट्विस्ट और सस्पेंस का तड़का लगेगा। यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी।
2. 120 बहादुर
फरहान अख्तर और राशि खन्ना अभिनीत ‘120 बहादुर’ एक देशभक्ति से भरी कहानी है, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध से प्रेरित है। यह फिल्म सैनिकों की वीरता, चुनौतियों और देशप्रेम को दर्शाती है। फरहान अख्तर ने अपने किरदार में गजब की जान डाली है, जो दर्शकों को इतिहास के एक महत्वपूर्ण पल से जोड़ेगी। यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
3. मस्ती 4
रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की मशहूर ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी का चौथा हिस्सा ‘मस्ती 4’ भी 21 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है। इस बार भी मीत, प्रेम और अमर की तिकड़ी अपनी कॉमिक टाइमिंग और मजेदार हरकतों से दर्शकों को हंसाएगी। निर्देशक मिलाप जावेरी ने इस फिल्म को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया है, जिसमें हंसी-मजाक के साथ कन्फ्यूजन का तड़का भी होगा।
4. तेरे इश्क में
धनुष और कृति सेनन की जोड़ी ‘तेरे इश्क में’ के साथ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक फिल्म प्यार, दर्द और जुनून की भावनात्मक कहानी है। धनुष का किरदार शंकर गहरे इमोशन्स से भरा है, जबकि कृति सेनन का किरदार मुक्ति दर्शकों का दिल जीतेगा। ए.आर. रहमान का संगीत, अरिजीत सिंह की आवाज और इरशाद कामिल के गीत इस फिल्म को और भी खास बनाते हैं।
Read more:-बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान आज मना रहे शादी की 34वीं सालगिरह