होमउत्तरप्रदेशक्राइम

नोएडा के मॉल में मर्डर

startनोएडा के सेक्टर-38 स्थित गार्डरन गैलेरिया मॅाल के लॅास्ट लेमन पब की हैं, जहां बाउंसर ने एक व्यक्ति को जान से मार दिया। विवाद 7400 रु के बिल से शुरु हूआ था। ऑफिस के सात साथियों के साथ पार्टी करने के लिए परचेज मैनेजर  ब्रिजेश लॉस्ट लेमन बार गए थे। रात करीब 10:30 बजे पार्टी के दौरान ब्रिजेश की बिल को लेकर पब के कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गई।

startआरोप है की करीब रात के 11:30 बजे रात में पब में करीब दो दर्जन से अधिक बाउंसर व कर्मचारियों ने मारपीट शुरू कर दी।  बाउंसरों ने ब्रिजेश को मार-मार कर अधमरा कर दिया ब्रिजेश के दोस्तों ने सेक्टर -41 प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि पीड़ित के दोस्त की COMPLAINT पर  हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 16 लोगो को हिरामत में ले  लिया हैं।

startयह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से हटेंगे अवैध लाउडस्पीकर 

startपुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रहीं हैं। अब तक आठ आरोपी मारपीट में शामिल पाए गए हैं।।वहीं पीडित कीपत्नी उसके दोस्तों पर लापरवाही को आरोप लगा रही हैं। ब्रिजेश राय (35) वर्ष के छपरा निवासी थे। उनकी पत्नी पूजा का कहना है कि वे लोग कुछ दिनों पहले बिहार गए थे। भागलपुर में पूजा का मायका है। ब्रिजेश, पूजा व दोनों बच्चे सोमवार को ही नोएडा आए थे।

प्रिया चाँदना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button