मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुई। मुस्लिम महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने अपने शब्दों में कहा कि भाजपा पार्टी सबका साथ व सबका विश्वास है। सायरा बानो ने बताया कि मुस्लिम महिलाओं के हित में पिछली सरकार ने तो सिर्फ बातें ही की काम कुछ नहीं किया, लेकिन भाजपा ने मुस्लिम महिलाओं के लिए सब करके दिखाया, यही कारण है कि आज बीजेपी से सारी महिलाओं का जुड़ाव हो रहा है और मुख्यमंत्री की इस सभा में सारी महिलाएं पहुंची।
जसपुर की ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी को सीएम ने नगर पंचायत का दर्जा देने का ऐलान किया, साथ ही जसपुर में स्टेडियम बनाने को भी कहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जसपुर क्षेत्र की कृषि मंडी को 15.89 करोड़ विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जसपुर से धामपुर ना जाकर सीधे अफजलगढ़ से नजीमाबाद के लिए सड़क योजना का शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें-3 दिनों तक पूरे देश के मौसम में बदलाव
साथ ही सीएम ने कहा कि भाजपा किसानों के साथ साझेदारी और सहयोग के साथ कार्य करने का प्रयास कर रही है। सीएम की जनसभा के दौरान पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन, विधायक आदेश चौहान आदि शामिल थे।
सिमरन बिंजोला