मसूरी : गाय को रोटी खिलाते समय गहरी खाई में गिरने से जितेंद्र रोहिल्ला घायल

मसूरी : गाय को रोटी खिलाते समय गहरी खाई में गिरने से जितेंद्र रोहिल्ला घायल

रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी : मसूरी देहरादून मार्ग पर झड़ी पानी के निकट इंदिरा lकॉलोनी निवासी जितेंद्र रोहिल्ला लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से घायल हो गए जिन्हें एसडीआरएफ अग्निशमन दल मसूरी पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा खाई से बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून मैक्स अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है l

बताया जा रहा है कि जितेंद्र रोहिल्ला अपने परिवार के साथ झड़ी पानी से देहरादून की ओर जा रहे थे इसी दौरान बीच रास्ते पर गाय को रोटी खिलाते समय उनको धक्का लग गया जिससे वह गहरी खाई में जा गिरे।

मौके पर पहुंचे मसूरी उप जिलाधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी ने घटनास्थल पर जाकर राहत बचाव कार्य का जायजा लिया और घायल को मुख्य मार्ग तक पहुंचने में मदद की इस मौके पर प्रत्यक्षदर्शी मोहन पेटवाल ने बताया कि उनके द्वारा एक गाय को रोटी खिलाई जा रही थी। इस दौरान गाय के धक्के से वह गहरी खाई में जा गिरेl

वहीं उप जिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में सभी विभागों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को चिकित्सालय भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा बेहतर तालमेल दिखाते हुए कुछ ही मिनट में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गयाl

More From Author

छत्तीसगढ़ के मनोनीत CM विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए PM मोदी

देहरादून : सहायक अध्यापक के रिक्त पदों को भरने को लेकर अपडेट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *