नैनीताल : नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव का विधिविधानपूर्वक आगाज हो गया है। नंदा देवी महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसको देखते हुए नैनीताल पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। महोत्सव में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और अराजक तत्वों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
सएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कोरोना के चलते नंदा देवी महोत्सव का आयोजन 2 साल के बाद किया जा रहा है। ऐसे में महोत्सव में पहले के मुकाबले ज्यादा भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखकर क्षेत्र में 1 एसपी, 2 सीईओ, 3 दरोगा, 6 एसएसआई, 10 सबइंस्पेक्टर, डॉग स्क्वायड तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में सादी वर्दी में 10 से ज्यादा पुलिस जवान, एक प्लाटून पीएसी भी मेला क्षेत्र में तैनात किए गए हैं।