नन्दा गौरा योजना” आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक बढ़ाई
नंदा गौरा योजना के लाभार्थियों के लिए राहत भरी खबर
देहरादून (जीशान मलिक) : नंदा गौरा योजना के लाभार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। जिसमें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा संचालित नन्दा गौरा योजना” 2023-24 आवेदन की अंतिम तिथि (20) दिसंबर तक कर दी है। इसमें उन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी जो किन्ही कारणों से प्रमाण पत्र नहीं बना पाए हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि (30) नवंबर थी जो की आज खत्म हो रही थी।
वहीं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सभी पात्र नंदा देवी तुल्य बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनसे छुटे हुए पात्र बालिकाओं को जल्द से जल्द आवेदन करने की अपील की है।