उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी शपथ ले रहे हैं। इसके साथ ही नए मंत्री भी उनके साथ शपथ लेंगे। उत्तराखंड कैबिनेट के नए चेहरों के रूप में कुछ के नाम सामने आ गए हैं।
जिसमें से पांच मंत्रियों के नाम कंफर्म हो चुके हैं। इनमें सितारगंज विधायक सौरभ बुहुगुणा, नरेंद्र नगर विधायक सुबोध उनियाल, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, मसूरी विधायक गणेश जोशी और बागेश्वर विधायक चंदनराम दास का नाम शामिल है।
बागेश्वर विधायक चंदनराम दास पहली बार मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं यह भी संभावना है कि शपथ ग्रहण के बाद आज शाम पांचवीं विधानसभा की धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हो सकती है।
यह भी पढे़ं- केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले का मौका, 11 अप्रैल तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
परेड ग्राउंड और आसपास के इलाकों में जाम
सीएम पुष्कर सिंह धामी और मंत्रिमंडल की शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इतजाम किए गए है। इसके लिए चलते देहरादून के कई इलाकों में जाम की स्थित बनी हुई है। देहरादून पुलिस की ओर से ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है।