उत्तराखंड की पांचवीं विधासभा के लिए मंत्रिमंडल का गठन हो गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली है। इन मंत्रियों में सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, चंदन रामदास, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल का नाम शामिल है। प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा और चंदनराम दास पहली बार मंत्री बने हैं।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय नेता व कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल रहे।
यह भी पढे़ं- चार मंत्रियों के नाम कंफर्म, रितु खंडूरी बनेंगी पहली महिला स्पीकर
इस दौरान ऋषिकेश से भाजपा विधायक व पूर्व विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली। राज्यपाल लेज रिटा गुरमित सिंह ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।