नई दिल्ली: आज ED के सामने पेश नहीं होंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले की जांच के अंतर्गत सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के सामने पेश नहीं हुए. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे बुलाया था. कहीं न कहीं ‘आप’ को यह अंदेशा भी था कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. इन्हीं चर्चाओं से राजधानी के राजनीतिक माहौल में काफी हलचल देखी गई. अब यह खबर सामने आ रही है कि अरविंद केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. वह मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सीएम भगवंत मान के साथ रोड शो करेंगे. अरविंद केजरीवाल मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं.
इस पूछताछ को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, आतिशी व सांसद राघव चड्ढा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता डरा हुआ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा, आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. इससे पहले बुधवार को ही सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नियमित हुए सफाई कर्मचारियों को बधाई दी थी. हालांकि इस दौरान उन्होंने ईडी के समन को लेकर कुछ नहीं कहा था.