देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए गुजरात सरकार ने राज्य में 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा, वहीं बीते रविवार को गुजरात में ओमिक्रोन के चार नए संक्रमित पाए गए हैं जिसके चलते प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। मुंबई में भी ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा केस सामने आ चुके हैं यहां संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है
यह भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री अनुराग और सीएम धामी ने विजय रथ को दिखाई हरी झंडी
जिसके कारण बृहन्मुंबई महानगर पालिका परिषद ने लोगों से क्रिसमस और न्यू ईयर पर पार्टियों में जाने से बचने की सलाह दी है। साथ ही देश में फैली ओमिक्रोन के दहशत के बीच कोरोना के सक्रिय केसों में गिरावट आई है पिछले एक दिन में 16 सौ से ज्यादा सक्रिय केस घटे हैं अब वर्तमान में इनकी संख्या 8,2,267 हो गई है जो कि 572 दिनों में सबसे कम केस सामने आए और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 132 लोगों की जान चली गई है।
आरती राणा