केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में एनएच-72 के पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) खंड का उन्नयन और फोर-लेन के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है।
नितिन गडकरी ने 1093.01 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति दी है। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उनका आभार व्यक्त किया
यह भी पढ़ें-मोदी सरकार ने 15 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की खरीद को दी मंजूरी, सेना बनेगी सशक्त
मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में नितिन गडकरी को समस्त उत्तराखंडवासियों की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया है।