हल्द्वानी : उत्तराखंड पुलिस अब और ज्यादा हाईटेक होगी। लंबे समय से जनता की सुविधा के लिए पुलिस के कामकाज में बदलाव की कवायद चल रही थी। अब उत्तराखंड पुलिस दिल्ली की तर्ज पर बीट पुलिसिंग को हाईटेक करने जा रही है। ई-बीट पुलिसिंग के तहत पुलिस बीट अधिकारियों को अब डायरी से छुटकारा मिल जाएगा। डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के अनुसार अब तक उत्तराखंड पुलिस के बीट अधिकारी अपनी बीट की पूरी जानकारी डायरी में रखते थे।
जिससे कई बार एक थाने चौकी के बीट अधिकारियों के दूसरे थाने में ट्रांसफर हो जाने के बाद नए बीट अधिकारी को दोबारा से जानकारी जुटानी नहीं पड़ती है। इसलिए अब सभी थाना और चौकी के बीट अधिकारियों को ई बीट पुलिसिंग के जरिए जोड़ा जा रहा है। डीआईजी कुमाऊं ने बताया कि कुमाऊं मंडल में इसकी शुरूवात की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि ई बीट के नाम से ऐप जारी किया गया है। जहां बीट अधिकारी ऐप को डाउनलोड कर अपनी बीट की सभी जानकारी को उसमें अपडेट कर रहे हैं। ई-बीट पुलिसिंग डायरी के बजाय ई बीट बुक यानि टैबलेट होगा। जिसको बीट ऑफिसर अपने फोन में डाउनलोड कर प्रयोग कर पायेंगें।