देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है जिसके चलते देश में ओमिक्रोन के कुल 250 केस सामने आ चुके हैं अब-तक यह वैरिएंट देश के 15 राज्यों में दस्तक दे चुका है जहां सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए जो कि देश में संक्रमित राज्य पहले नंबर पर है दिल्ली दूसरे नबंर पर और इस वैरिएंट के बिगड़ते हालातों में काबू पाने के लिए आज पीएम मोदी बैठक करेंगे जिसमें वह सभी मंत्रियों से बैठक करके इस वैरिएंट ने निपटने के लिए उपाय बताएंगे। बीते 24 घंटों में केरल में 9 राजस्थान में 4 आंध्र प्रदेश और बंगाल में दो-दो और हरियाणा में एक केस सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर लगाए आरोप
आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल कहा है कि इस नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन इसको लेकर सख्ती बर्ती जाए तो इस देश में फैलने से रोका जा सकता है जिसकी तैयारी हमें खुद ही करनी होगी जिसके लिए सबसे पहले मास्क अनिवार्य रुप से पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।
आरती राणा