केरल में कोरोना के साथ ओमिक्रोन वैरिएंट के केसों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है प्रदेश में आज ओमिक्रोन के 76 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 421 हो गई है राज्य में ओमिक्रोन का पहला केस 7 दिसंबर को दर्ज किया गया था।
जहां 421 संक्रमित केसों में से 290 कम जोखिम वाले देशों से आए थे जबकि 85 अधिक जोखिम वाले देशों और 43 केस स्थानीय स्तर पर रिपोर्ट किए गए थे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि पत्तनमतिट्टा के एक निजी नर्सिंग कॉलेज ओमिक्रोन का क्लस्टर बन गया है यहां के कई छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हाल ही में विदेश से आए एक व्यक्ति से संक्रमित हुए हैं जिसके बाद सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-आप पार्टी नेता संजय सिंह ने वर्चुअल संवाद से किया जनता को संबोधित
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के केसों में उछाल के पीछे डेल्टा वैरिएंट हैं कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार ने प्राथमिक उपचार केंद्र खोलने का फैसला किया है राज्य में बीते दिन करीब तीन महीने बाद कोरोना पॉजिटिविटी रेट 14.18 प्रतिशत पंहुच गई है। कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी 50 हजार के पार पहुंच गया है।
आरती राणा