फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर वन दरोगा ने उड़ाए 8 आठ लाख 64 हजार रु0
रामनगर वन प्रभाग में भूमि संरक्षण के अंतर्गत ग्रीन इण्डिया योजना के तहद किये गए कार्यो से जुड़ा एक मामला सामने आया हैं। जिसमें ग्रामीणों ने वन दरोगा ललिता रत्नाकर पर फर्जी हस्ताक्षर कर 8 लाख 64 हजार रुपये निकाने का गम्भीर आरोप लगाते हुए। उच्चधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किय है और अब ग्रामीण कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है।
आपको बता दे कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत ये पूरा मामला पौड़ी जिले के अपोला पट्टी ( मंगरौनाथ) का हैं। जहाँ फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर वन दरोगा ने उड़ाए 8 आठ लाख 64 हजार अब विभाग नही सुन रहा है पीड़ितों की पुकार।
वहाँ की ग्राम प्रधान गुड्डी देवी ने कहा कि ग्रामसभा अपोला में ग्रीन इण्डिया योजना के तहद दो कार्य करवाये गए थे समिति की सचिव वन दरोगा ललिता रत्नाकर ने बिना उनको बताये उनके फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर 8 लाख 64 हजार रुपये निकाला लिए है। इतना ही नही रकम ऐसे लोगो को बाट दी गई जो उस गांव के नही हैं।
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 1200 लोगों की पांव धोकर करवाई हिंदु धर्म मे वापसी
जिन लोगो ने इस योजना में काम किया है वो आज भी अपनी मजदूरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे है वन विभाग के उच्चधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही हैं। वन विभाग के अधिकारियों की ऐसी कार्यशैली से आम जनता त्रस्त नजर आ रही हैं।