प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर को कुमाऊं में रैली होना सुनिश्चित हुआ है, जिसको लेकर काफी समय से दुविधा उत्पन्न हो रखी है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर को कुमाऊं में रैली होनी है, जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक हल्द्वानी में पीएम की जनसभा के लिए स्थान का चयन करने के लिए दौरे पर दौरे किए जा रहे है, किंतु पीएम की जनसभा के लिए स्थान चयनित नहीं किया गया।
पहले प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए हल्द्वानी स्थित गौलापार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को चयनित किया गया था, जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, साथ ही आसपास सड़कों का निर्माण कार्य भी अच्छे से होने लग गया था। लेकिन पीएम की रैली में भीड़ के अधिक आसार को देखते हुए गौलापार स्टेडियम में रैली को लेकर स्थान परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें- भारी दिल के साथ दोनों मासूम बच्चों ने शहीद पिता का किया अंतिम संस्कार
अब हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियां की जा रही है, फिलहाल इंटर कॉलेज के मैदान में नुमाइश लगी हुई है, जिसको देख प्रशासन ने उसे हटाने के निर्देश दे दिए है। भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री की जनसभा अब एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में होगी, जिसको लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है, साथ ही पदाधिकारियों द्वारा कॉलेज के मैदान का जायजा लिया जा रहा है।
सिमरन बिंजोला