उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते राजनीतिक दल कांग्रेस व बीजेपी द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची की घोषणा कर दी गई है, साथ ही नामांकन प्रक्रिया का भी चलन जारी है। कांग्रेस व भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी शेष रह चुका है, बाकी सभी सीटों पर दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। किशोर उपाध्याय को कांग्रेस पार्टी द्वारा 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया गया है, जिसके बाद किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बीजेपी में किशोर उपाध्याय के शामिल होने के बाद अब टिहरी सीट से किशोर उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया गया है, जिसके बाद अब बीजेपी पार्टी की एक मात्र डोईवाला सीट पर प्रत्याशी की घोषणा होनी बाकी है।
28 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है जिसे देखते हुए दोनों राजनीतिक दलों द्वारा आज शाम तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के बाद से ही प्रत्याशियों में असंतोष के भाव उत्पन्न हो गए थे, जिसके बाद बीते दिन पूर्व सीएम हरीश रावत की सीट बदल दी गई है, साथ ही पांच अन्य सीटों पर भी टिकट बदले गए हैं। डोईवाला से मोहित उनियाल का टिकट काटकर गौरव चौधरी को टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी ने जारी की अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची
कांग्रेस टिहरी सीट पर मंथन जारी
चौबट्टाखाल से केसर सिंह नेगी को टिकट मिला है, वहीं नरेंद्रनगर से ओम गोपाल रावत को टिकट दिया गया है। ज्वालापुर से बरखारानी का टिकट बदलकर रवि बहादुर को दिया गया है वहीं टिहरी सीट पर अभी भी कांग्रेस पार्टी का मंथन जारी है।
सिमरन बिंजोला