सूडान में गृह युद्ध संकट में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापस की “आपरेशन कावेरी” मुहिम लगातार जारी है। अभी तक “आपरेशन कावेरी” के तहत उत्तराखण्ड राज्य के कुल 27 लोगों को वापस लाया जा चुका है।
जिसमें मुंबई से उत्तम सिंह, प्रशांता और योगेश को क्वॉरेंटाइन समयपूर्ण होने के पश्चात उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून भेजा जा रहा हैं। इसके अलावा दिल्ली आये 24 लोगों में 21 लोगों को उत्तराखंड भेज दिया गया गया है 07 लोगों को क्वॉरेंटाइन समयपूर्ण होने के पश्चात उत्तराखंड भेज दिया जायेगा। उत्तराखंड के स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा, विदेश मंत्रालय से समन्वय स्थापित किया हुआ है।