वरिष्ठतम शिक्षक को प्रिंसीपल का जार्च देने का आदेश
देहरादून। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने ऐसे राजकीय माध्यमिक विद्यालय जिनमें पूर्णकालिक प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक नहीं है, के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक का प्रभार वरिष्ठतम शिक्षक को हस्तांतरित करने के आदेश जारी किए हैं।
समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में निदेशक महावीर सिंह की ओर से कहा गया है कि कल 04 दिसम्बर, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद राजकीय शिक्षक संघ ने अपना सत्याग्रह आंदोलन स्थगित कर दिया है। अतः जिन राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पूर्णकालिक प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक कार्यरत नहीं हैं, के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक का प्रभार वरिष्ठतम शिक्षक को हस्तान्तरित करना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि राजकीय शिक्षक संघ के सत्याग्रह आंदोलन के चलते राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वरिष्ठतम शिक्षकों ने प्रभारी प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों ने प्रभार छोड़ दिया था, जिससे विद्यालयोें में शैक्षणिक गतिविधियों में व्यधान उत्पन्न हो रहा था।