Panchkula News: रविवार को पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित बुढ़नपुर इलाके में एक पागल आवारा कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया। महज एक घंटे के भीतर कुत्ते ने करीब 10 लोगों को काट लिया, जिनमें दो साल का रियांश, आठ साल की प्रिया, 14 साल का निशांत और 20 वर्षीय शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों को नोचने की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और गुस्साई भीड़ ने अंततः कुत्ते को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोग घायल बच्चों और अन्य लोगों को तुरंत पंचकूला सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने रैबीज का पहला टीका लगाने के बाद घायलों को एंटी-रैबीज सीरम के लिए जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन वहां सीरम उपलब्ध नहीं था। इसके बाद मरीजों को जीएमएसएच-16 सेक्टर-16 भेजा गया, लेकिन वहां भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
इस बीच कुछ लोगों ने बाजार से महंगे दामों पर सीरम खरीदकर इलाज करवाया, जबकि बाकी को सोमवार सुबह तक का इंतजार करना पड़ा ताकि वे चंडीगढ़ के सेक्टर-19 की डिस्पेंसरी से सीरम लगवा सकें। प्रशासन की इस लापरवाही से लोगों में जबरदस्त गुस्सा है।
ऐसे हमलों से कैसे बचें?
आवारा कुत्तों के झुंड से दूर रहें, खासकर सुबह और रात के समय।
बच्चों को अकेले बाहर न निकलने दें।
अगर कोई कुत्ता पीछा करे, तो भागने की बजाय शांत खड़े रहें और नज़रों से संपर्क बनाए रखें।
काटने की स्थिति में तुरंत घाव को साबुन और पानी से धोकर नजदीकी अस्पताल जाएं।
एंटी-रेबीज टीका और सीरम समय पर लगाना जान बचा सकता है।
Read more:- Haridwar News: छात्र बने एक दिन के जिलाधिकारी, जनसुनवाई में समस्याओं पर दिए रचनात्मक सुझाव

