डिफेंस एकेडमी में छात्र से मारपीट के बाद अभिभावकों ने उठाए सवाल

 आफिसर्स नेशनल डिफेंस एकेडमी में छात्र के साथ हुई मारपीट के बाद स्वजन ने एकेडमी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। दो परिवारों ने एकेडमी पर फीस के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।

सुनील हारिश चंद्र घुरडे ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे प्रणय का दाखिला एकेडमी में करवाया तो उन्हें बताया गया कि यहां उनके बेटे को रहने खाने की व्यवस्था के साथ हार्स राइडिंग, स्वीमिंग, बास्केटबाल जैसी अन्य खेल गतिविधियां सिखाई जाएंगी। इसके अलावा 11वीं व 12वीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन सीबीएसई के अंतर्गत करने को कहा था।

इसके लिए उन्होंने एक लाख 80 हजार रुपये जमा करवाए, लेकिन उन्हें रसीद सिर्फ एक लाख 10 हजार की दी गई। कहा कि उनके बेटे को कोई भी स्पोट्र्स एक्टिविटी नहीं करवाई गई और न ही बच्चे का रजिस्ट्रेशन सीबीएसई में करवाया।

ढाई लाख वसूलने के आरोप

छत्तीसगढ़ भिलाई से आए एक परिवार ने भी एकेडमी पर ढाई लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। हीना राठौर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे पराग राठौर का अक्टूबर 2021 में आनलाइन दाखिला करवाया था। उनसे ढाई लाख रुपये ट्रेनिंग व 12वीं सीबीएसई में दाखिला के नाम पर लिए गए।

वहीं, लेट फीस के रूप में छह हजार रुपये अतिरिक्त मांगे। उन्होंने कुछ फीस तो आनलाइन और कुछ सहस्रधारा रोड स्थित एक एकेडमी में खुद आकर दी। उन्हें एकेडमी के अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया।

अब उन्हें यह भी पता नहीं चल रहा कि उनके बेटे का दाखिला हुआ भी है या नहीं। क्योंकि पराग का न तो कोई प्रेक्टिकल हुआ और न ही उसे एडमिट कार्ड दिया गया। बताया जा रहा है कि इसी महीने अंत में बच्चों के पेपर हैं, लेकिन उनके पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं है, जिसके आधार पर वह पेपर दे सके।

पुलिस महानिदेशक से करेंगे शिकायत

हीना राठौर ने बताया कि उनके बेटे के अलावा कई ऐसे बच्चे हैं, जिनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में जल्द ही वह पुलिस महानिदेशक से इसकी शिकायत करेंगे और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी।

यह भी पढे़ं- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हाईकोर्ट नो जारी किया नोटिस

एकेडमी स्टाफ ने आरोपों को नकारा

एकेडमी के स्टाफ प्रदीप सिंह ने बताया कि स्वजन की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं। एकेडमी में सारी सुविधाएं हैं। बच्चों की आपस में मारपीट हुई थी, जिसमें अन्य को भी चोट आई है। पराग राठौर के मामले में उन्होंने बताया कि वह दाखिला करवाने देर से आया था।

More From Author

चीन में हादसे का शिकार हुआ 737 बोइंग विमान

बागेश्वर जिला अस्पताल मे बड़ी मरीजो की सँख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *