उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकियों के चलते कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर हलचल मची हुई है, पहले कांग्रेस उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को मनाने में जुटी थी, और अब महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्य को मनाने में जुटी हुई है।
कांग्रेस पार्टी सरिता आर्य को मनाने की पूरी कोशिशों में जुटी हुई है। कांग्रेश चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत भी सरिता आर्य को मनाने की कोशिश कर रहे है, वहीं सह प्रभारी राजेश धर्माणी ने भी सरिता आर्य से बात की।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ पुलिस ने मतदान करने के लिए लोगों में भरा विश्वास
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरिता आर्य को मना लिया गया है। कांग्रेस भवन में महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी सरिता आर्य को लेकर पहुंचे, जहां सरिता आर्य ने स्वयं कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेताओं के सामने ही कह दिया कि अगर बीजेपी मुझे टिकट देगी तो मैं बीजेपी में चली जाऊंगी। कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता आर्य ने कांग्रेस भवन से कहा कि मैं खुद महिलाओं को टिकट नहीं दिला पा रही और न ही खुद ले पा रही हूं तो बाकियों को कैसे रोकू। सरिता के इस बात से स्पष्ट है कि वह बीजेपी में जाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्हें मनाने की पूरी कोशिश कर रही है।
सिमरन बिंजोला