HNN Shortsउत्तराखंड
पौड़ी- गुमखाल के पास कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया 3 लोगों को सकुशल रेस्क्यू
- पौड़ी- गुमखाल के पास कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया 3 लोगों को सकुशल रेस्क्यू
- पौड़ी- गुमखाल के पास कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों का सकुशल रेस्क्यू
- पौड़ी : आज पुलिस चौकी सतपुली द्वारा SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि गुमखाल से सतपुली की ओर लगभग 01 किमी आगे एक कार अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
- उक्त सूचना प्राप्त होते ही मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
- SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कार में सवार 03 लोगों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया तथा प्राथमिक उपचार के उपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
- उक्त वैगन आर कार (DL 3C BU 3488) में सवार 03 लोग दिल्ली से पौड़ी एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे जिस दौरान गुमखाल से आगे एक बैंड पर कार अनियंत्रित होने से ये हादसा हो गया।
- घायलों का विवरण:- 1. विनोद शर्मा पुत्र शांति लाल, निवासी- रामपानी, जिला- गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश। 2. दीवान सिंह रावत पुत्र पतम सिंह, निवासी- तरला एडा, पौड़ी। 3. अवतार सिंह रावत पुत्र कृपाल सिंह, निवासी- पौड़ी।
- SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण:- 1. HC महावीर सिंह 2. CT मुकेश रावत 3. CT रमेश रावत 4. पेरामेडिक्स अनूप रावत 5. उपनल चालक मनदीप बर्थवाल