HNN Shortsउत्तराखंडबड़ी खबर

जोशीमठ में बढ़ते भूस्खलन को लेकर लोग निरंतर आंदोलनरत! की ये मांग

People continuously agitating due to the increasing landslide in Joshimath! this demand of जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट : जोशीमठ में बढ़ते जा रहे भूस्खलन को लेकर लोग निरंतर आंदोलनरत हैं। और जो लोग प्रभावित हुए हैं उनको उचित पुनर्वास व मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को इन्हीं मांगों के साथ जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में पूरा पैन खंडा क्षेत्र सड़कों पर उतरा हजारों की तादाद में सड़कों पर उतरे लोगों ने प्रदेश सरकार और एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एनटीपीसी गो बैक के पोस्टर हाथों में लेकर सड़कों पर उतरे लोगों ने प्रभावितों के उचित पुनर्वास एवं उनके भवनों की उचित मुआवजा राशि जल्द से जल्द मुहैया करवाने की मांग की। लोगों का कहना है, कि जोशीमठ में भूस्खलन की घटना को अरसा बीत गया है। पर अभी तक सरकार द्वारा राहत के नाम पर लोगो को सिर्फ राहत शिविरों में धकेला जा रहा है। उल्लेखनीय है, कि जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन से निजात दिलवाने के लिए लोग बीते 27 दिनों से तहसील परिसर में धरना देकर सरकार से मांग कर रहे हैं। जिसके बाद अभी तक प्रभावितों के लिए कुछ धनराशि और राहत शिविरों में उनके रहने की और भोजन की व्यवस्था मात्र की गई है। जिससे लोग नाराज हैं लोगों का कहना है, कि समय रहते उनकी स्थाई व्यवस्था कर दी जाए। हजारों की तादाद में सड़कों पर उतरी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच लोगों ने नगर के इंटर कॉलेज तिराहे से वेद वेदांत विद्यालय तक शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस प्रदर्शन किया। इस जुलूस प्रदर्शन के दौरान नगर के सभी 9 वार्डों के लोग व पूरे पेन खंडा क्षेत्र के ग्राम वासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button