HNN Shortsउत्तराखंडशिक्षा

श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इण्टर काॅलेज को CM धामी ने की 50 लाख रुपये देने की घोषणा

CM Dhami announces Rs 50 lakh for Shri Guru Ram Rai Laxman Inter College
  • श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इण्टर काॅलेज में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री द्वारा ‘‘परीक्षा पे चर्चा-2023‘‘ कार्यक्रम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने की शिरकत देहरादून: मुख्य शिक्षा अधिकारी डा0 मुकुल कुमार सती के अध्यक्षता में श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इण्टर काॅलेज, पथरी बाग, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम-2023‘‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, पार्षद राजपाल सिंह पयाल, आलोक कुमार, प्रबन्धक प्रतिनिधि, श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन, देहरादून चन्द्रमोहन सिंह पयाल, विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राम लखन गैरोला, विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मोहन डबराल, विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी गण एवं छात्र उपस्थित रहे। ‘‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम-2023‘‘ हेतु श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इण्टर काॅलेज के सभागार में एक बड़ी एल0ई0डी0 स्क्रीन लगाई गई। इस एल0ई0डी स्क्रीन पर तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘‘परीक्षा पे चर्चा-2023‘‘ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के स्कूली छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफल होने हेतु अपने-अपने प्रशनो के उत्तर प्रधानमंत्री से जानकर बहुमूल्य मार्गदशन लिया। सीधा प्रसारण देख रहे श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इण्टर काॅलेज के 600 से अधिक छात्रों द्वारा प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मार्गदशन का लाभ उठाया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इण्टर काॅलेज, देहरादून द्वारा दी जा रही गुणवत्ता परक शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय को आर्थिक सहायता के रूप में पचास लाख रूपये की धनराशि की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button