विष्णु लोक कॉलोनी के पार्षद की निगरानी में इक्कठा हो रहा कूड़े का ढेर
हरिद्वार :(जीशान मलिक) जनपद हरिद्वार में आए दिन कूड़े के ढेर हमको जगह-जगह देखने को मिल रहे हैं तो चलिए आज हम इसी मुद्दे पर बात करते हैं और खुलासा करते हैं कि यह कूड़े के ढेर किसकी देन है।
आज हमारे कुछ सूत्रधारो द्वारा ख़बर मिली है कि कहाँ-कहाँ कूड़े के ढेर हैं और कौन-कौन इस कूड़े के ढेर को फैलाने में मदद कर रहा है इसी क्रम में वह लोग जब एक कॉलोनी के तरफ गए तो वहां देखने पर पाया गया की जो लोग घर-घर कूड़ा इकट्ठा करते हैं और आमजन से इसके लिए प्रति घर 100 से 150 रुपये भी वसूल करते हैं। यह कूड़े के ढेर उन्ही द्वारा फैलाया जा रहा हैं .
वह घर से कूड़ा इकट्ठा करते हैं और कॉलोनी के बाहर एक मैदान जहां खाली है वहां पर उस कूड़े को खली कर देते है और गौरतलाब की बात यह है कि यह कूड़े का ढेर वहा के पार्षद की निगरानी में ही बनाया जाता है हम बात कर रहे हैं वार्ड नंबर 52 और 53 विष्णु लोक कॉलोनी की जिसके पार्षद क्रमशः सुनील पांडे और हितेश चौधरी हैं जो की भा.ज.पा. पार्टी से है।
जबकि भारत सरकार द्वारा “स्वच्छ भारत अभियान” चलाया जा रहा है वही उनके भाजपा पार्टी के ही पार्षद अपनी निगरानी में कूड़े का ढेर बनवा रहे हैं। हम आम जान के माध्यम से यह सवाल पूछना चाहते हैं कि क्या देश का हाल ऐसा ही रहने वाला है बड़ा नेता सफाई अभियान चलता है और उसके नीचे काम करने वाले नेता कूड़े क ढेर बनवाते हैं।
आपको यह जान कर भी हैरानी होगी की अगर प्रति घर कूड़ा इकट्ठा करने के लिए कम से कम 100 रुपये चार्ज किया जाता है तो उस कॉलोनी में लगभग 1100+ घर है इसका मतलब प्रति महीना 110000 रुपये की कमाई हो रही है, यह पैसा कहा जा रहा है क्योंकी जो लोग कूड़ा इकट्ठा करने घर घर जाते है वह लोग उसी कॉलोनी के ही सदस्य है ना की मुन्सिपैलिटी के कर्मचारी है।