प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के 19वे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना गुजरात जायंट्स से होगा। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने पिछले मैच में सीज़न की पहली जीत हासिल करने के साथ-साथ अच्छा प्रदर्शन किया है।तो वही बात करे गुजरात जायंट्स ने अब तक चल रहे सीज़न में अपने आखिरी मैच में पुनेरी पलटन को 10 अंको के बड़े अंतर् से हराकर अपनी जीत का कहता खोला है।
PKL 9 – 19 वां मैच जयपुर पिंक पैंथर्स V/S गुजरात जायंट्स
सबसे ज़्यादा पढ़े गए
More From Author
PKL 9- 18वें मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स ने पुनेरी पलटन को 47-37 के अंतर से हराया
