पीएम मोदी और अमित शाह यूपी में बनाएंगे चुनावी माहौल

यूपी के विधानसभा चुनाव में भाजपा का विजय रथ आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मैदान संभालने के लिए कमर कस ली है। पहले भी रणनीति की क्षेत्रवार समीक्षा कर लखनऊ से चुनावी दुंदुभी बजा चुके है। शाह वाराणसी में संगठन के साथ जनसभाएं कर अवध पूर्वाचल, बुंदेलखडं और पश्चिम में माहौल बनाने के लिए इसी महीने मे लगातार दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को तुरुप का इक्का मानकर चल रही है। भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह ने भी यूपी मिशन 2022 की कमान अपने हाथों में ले ली है। पिछले दिनों लखनऊ में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत के साथ ही दीपावली के बाद चुनाव अभियान तेज करने की घोषणा कर चुके, शाह ने अपनी रूपरेखा पर काम शुरू कर दिया है। वह शुक्रवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं।

 शिवानी चौधरी

More From Author

13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम को लोकार्पित करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी

लखीमपुर खीरी में डीएम के बाद एसपी विजय ढुल का भी तबादला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *