PM Modi in Bhutan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भूटान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। वे वहां भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भारत-भूटान के मजबूत रिश्तों पर जोर दिया और साथ ही दिल्ली ब्लास्ट पर कड़ा संदेश दिया।
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर यात्रा की जानकारी साझा करते हुए लिखा था कि यह दौरा भारत और भूटान की दोस्ती और साझेदारी को और गहराई देने का अवसर है। यह पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी का चौथा भूटान दौरा है, जो दोनों देशों के घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है।
दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी का सख्त बयान
View this post on Instagram
भूटान में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में हुए धमाके पर दुख जताया और कहा, ‘आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में जो भयावह घटना हुई, उसने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस कायराना हरकत के पीछे जो षड्यंत्रकारी हैं, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।’ उन्होंने आगे बताया कि वह बीती रात से ही जांच एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में थे। ‘रातभर लगातार मीटिंग्स और चर्चाएं चलती रहीं। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी और दोषियों को सजा दिलाकर रहेंगी,’ उन्होंने कहा।
Read more:- Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट से मचा हड़कंप, उमर नबी पर शक

