HNN ShortsUncategorized

Today’s Horoscope : जानिए कैसा बीतेगा आपका आज का दिन!

मेष राशि: मेष राशि में इस सप्ताह राशि परिवर्तन होगा. 30 अक्टूबर से राहु मेष राशि से हटकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जबकि केतु तुला राशि से हटकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. मेष राशि में अभी भी देवगुरु बृहस्पति बैठे हुए हैं पंचम स्थान में राहु की स्थिति, जबकि छठे स्थान में केतु रहेंगे, सप्तम भाव में सूर्य,बुध और मंगल रहेंगे, जबकि 11वें स्थान में शनि, वहीं 12वीं भाव में राहु चले जाएंगे. जिसके चलते मेष राशि में इस सप्ताह संघर्ष भरा हो सकता है. व्यर्थ में विवाद हो सकते हैं. लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार में नई कार्य योजना बनेगी. भगवान शिव की आराधना करें सोमवार और मंगलवार का दिन उत्तम रहेगा.लाल और पीला रंग लाभ देगा,9 का अंक शुभ रहेगा. वृषभ राशि: वृषभ राशि के अधिपति शुक्र इस समय सूर्य की राशि में बैठे हुए हैं.चतुर्थ स्थान में शुक्र,पंचम स्थान में केतु,बुध छठे स्थान में सूर्य मंगल बुध दशम भाव में शनि जबकि एकादश भाव में गुरु चांडाल योग बन रहा है.वृषभ राशि में पहले से चली आ रहे उतार-चढ़ाव इस सप्ताह में खत्म होगा. स्वास्थ्य में परिवर्तन आएगा, व्यापार की दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहेगा. संतान पक्ष से शुभ सूचना प्राप्त होगी. वृषभ राशि वाले रविवार को भगवान सूर्य की आराधना करें, सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर जलाभिषेक करें, सारी बाधाएं दूर होगी.सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा,7 का अंक शुभ रहेगा. मिथुन राशि: मिथुन राशि के स्वामी बुध इस समय सूर्य के साथ बैठे हुए हैं.पंचम स्थान में सूर्य और मंगल बुध जबकि भाग्य स्थान में शनि एकादशी भाव में राहु और शुक्र की स्थिति बन रही है. मिथुन राशि में इस सप्ताह में उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है. व्यापार से जुड़े लोगों को व्यापार में सफलता प्राप्त होगी नए कार्य की योजना बनेगी. नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग और प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी. सोमवार और मंगलवार के दिन भगवान शिव की मंदिर में जाकर आराधना करें और भगवान सूर्य को अर्घ दे. सारी बाधाएं दूर होंगी. बुधवार और बृहस्पतिवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और पीला रंग लाभ देगा,5 का अंक शुभ रहेगा. कर्क राशि: कर्क राशि के चतुर्थ स्थान में त्रिग्रही योग बन रहा है. द्वितीय भाव शुक्र बैठे हुए हैं. अष्टम भाव में शनि, दशम भाव में गुरु व राहु की युति के साथ-साथ है के साथ-साथ शनि की ढैय्या भी बनी हुई है. कर्क राशि में इस उतार चढ़ाव की स्थिति हो सकती है. व्यर्थ व्यय और विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है. इस सप्ताह अपनी वाणी में संयम रखें.सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करें.मोती की माला धारण धारण करें, सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा, 9 का अंक शुभ रहेगा. सिंह राशि: सिंह राशि में अधिपति सूर्य, तुला राशि राशि में बैठे हुए हैं. द्वितीय स्थान में केतु, सप्तम स्थान में शनि जबकि भाग्य स्थान में राहु और गुरु की युति बन रही है.सिंह राशि में नौकरी और रोजगार कि पहले से चली आ रही चिंता इस सप्ताह में खत्म होगी. रोजगार की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत ही उत्तम रहने वाला है. रोजगार और करियर में पदोन्नति का योग बन रहा है. पहले से चला आ रहा है विवाद इस सप्ताह में खत्म होगा. सिंह राशि वाले प्रातः काल उठकर रोजाना भगवान सूर्य को अर्घ दें, आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.सारी बाधाएं दूर होंगी, सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और लाल रंग का प्रयोग करें लाभ देगा, 5 का अंक शुभ रहेगा. कन्या राशि: कन्या राशि के अधिपति बुद्ध अपने ही राशि में सूर्य और मंगल के साथ है बैठे हुए हैं.सिंह राशि के छठे भाव में शनि, आठवें भाव में गुरु और राहु, एकादशी भाव में शुक्र की स्थिति बन रही है. इस सप्ताह कन्या राशि वालों को दांपत्य जीवन में परेशानियां आ सकती है. पत्नी और बच्चे के स्वास्थ्य परेशानियां हो सकती है, लेकिन व्यापारी वर्ग से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह उन्नति लेकर आने वाला है.भगवान शिव की आराधना करें, सारी बाधाएं दूर होगी. बुधवार और बृहस्पतिवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और पीला रंग लाभ देगा,7 का अंक शुभ रहेगा. तुला राशि: तुला राशि में त्रिग्रही योग बन रहा है. तुला राशि के सप्तम भाव में राहु और गुरु के साथ गुरु चांडाल योग बन रहा है. एकादश भाव मे शुक्र जबकि 12वीं भाव में केतु की स्थिति बन रही है.तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ी परेशानी भरा हो सकता है. रोजगार की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत अधिक उत्तम रहने वाला है.पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. भूमि और भवन संबंधी रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. न्यायालय में चल रहे विवाद खत्म होंगे. तुला राशि वाले इस सप्ताह भगवान सूर्य की उपासना करें, आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. सोमवार और बुधवार के दिन देवी कवच का पाठ करें, सारी बाधाएं दूर होंगी .सोमवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा, सफेद और पीला रंग लाभ देगा 7 का अंक शुभ रहेगा. वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल इस समय बुद्ध की राशि में बैठे हुए हैं.चतुर्थ स्थान में शनि.छठे स्थान में गुरु चांडाल योग.भाग्य स्थान में शुक्र,दशम भाव में सूर्य जबकि व्यय भाव में केतु की स्थिति बन रही है.वृश्चिक राशि में अभी भी शनि की ढैय्या बनी हुई है.वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह मानसिक तनाव भरा हो सकता है.वृश्चिक राशि में शनि की ढैय्या है ऐसे में ऐसे में शनिवार के दिन भगवान शनि की आराधना करें, शनि मंत्र का जाप करें. शनि का दान करें सारी बाधाएं दूर होगी.सोमवार और मंगलवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और पीला रंग लाभ देगा, 9 का अंक शुभ रहेगा. धनु राशि: धनु के राशि के अधिपति भगवान बृहस्पति मंगल की राशि मेष के साथ बैठे हुए हैं. चतुर्थ भाव मे राहु स्थान में गुरु चांडाल योग बन रहा है.अष्टम स्थान में शुक्र जबकि भाग्य स्थान में शुक्र की स्थिति बन रही है. धनु राशि में इस सप्ताह रुके हुए कार्य बनेंगे.भूमि भवन के योग बन रहे हैं. व्यापार के लिए नई योजना बन सकती है.धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी धार्मिक कार्य में धार्मिक व्यय होगा. अगर इस सप्ताह वाहन खरीद रहे हैं तो योजना को टाल दे. शनिवार के दिन भगवान शनि का आराधना करे सारी बाधाएं दूर होगी. बृहस्पतिवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. पीला और हरा रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा. मकर राशि: मकर और कुंभ के स्वामी शनि इस समय कुंभ राशि में बैठे हुए हैं. द्वितीय भाव में शनि चतुर्थ भाव में गुरु चांडाल योग बना हुआ है. कुंभ और मीन राशि में अभी भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है. मकर राशि में इस उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति प्रतिकूल रहेगा. व्यापार और कृषि से जुड़े लोगों को इस सप्ताह में सफलता मिलेगी. भूमि और भवन संबंधी लाभ के योग बन रहे हैं. मकर राशि वाले इस सप्ताह भगवान शिव के मंदिर में जाकर जिला अभिषेक करें, 108 बार ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और हरा रंग लाभ देगा, 7 का अंक शुभ रहेगा. कुंभ राशि: कुंभ राशि में शनि बैठे हुए हैं. तृतीय भाव में गुरु चांडाल योग. छठे भाव में शुक्र जबकि सप्तम भाव में सूर्य के साथ-साथ शनि की साढ़ेसाती बनी हुई है. कुंभ राशि में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है. कुंभ राशि वाले इस सप्ताह में जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लें, न्यायालय संबंधित कार्य कर रहे हैं तो सोच समझकर कार्य करें. कुंभ राशि में धन व्यय की योग बन रहे हैं. व्यर्थ के यात्रा की योग बन सकते हैं. सारी परेशानियों से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की आराधना करें, शनि मंत्र का जाप करें, शनि का दान करें, सारी बाधाएं दूर होंगी.सोमवार और मंगलवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा, 7 का अंक शुभ रहेगा. मीन राशि: मीन राशि की अधिपति देव गुरु बृहस्पति है, जो मंगल की राशि मेष में बैठे हुए हैं. अभी भी शनि की साढ़ेसाती है. मीन राशि वालों को इस सप्ताह स्वास्थ्य में परेशानियां हो सकती हैं. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा, लेकिन स्वास्थ्य संतान और परिवार संबंधी परेशानियां बढ़ेगी. मीन राशि वाले सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करें, सोमवार का व्रत करें, साथ में मां भगवती के मंत्र का जाप करें, सारी परेशानियां दूर होंगी. सोमवार और बृहस्पतिवार का दिन उत्तम रहेगा पीला और सफेद रंग लाभ देगा. हो सके तो पुखराज धारण करें, 9 का अंक शुभ रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button