पीएम मोदी आज करेंगे श्रीनगर से जनसभा को संबोधित

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते बीजेपी के दिग्गज नेताओं द्वारा उत्तराखंड पहुंचकर जनसंपर्क कर भाजपा पार्टी के पक्ष में पूरा माहौल बनाकर चुनावी शंखनाद को धार दी जा रही है, इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज उत्तराखंड की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी कल बद्रीनाथ, हल्द्वानी और सहसपुर में जनसभा कार्यक्रम है, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 फरवरी को गढ़वाल मंडल के यमकेश्वर और कुमाऊं मंडल के सल्ट व रामनगर से सभाओं को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया दृष्टि पत्र

यूपी सीएम 12 फरवरी को करेंगे सभा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 12 फरवरी को टिहरी, कोटद्वार व रुड़की में सभा करेंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कुमाऊं मंडल में द्वाराहाट व गढ़वाल मंडल के हरिद्वार ग्रामीण और ज्वालापुर में जनसभा करेंगे वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज डीडीहाट, भीमताल, कालाढूंगी में जनसभा करने जा रही है।

सिमरन बिंजोला

More From Author

 यूपी मतदाताओं के लिए अमित शाह ने की मतदान की अपील

सपा प्रत्याशी ने मचाई राजनीति में हलचल, कांग्रेस को दिया समर्थन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *