बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। वह कल मोरबी जाएंगे और पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। पीएम अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मिलेंगे। और रविवार शाम घटित हुए इस दर्दनाक हादसे में 141 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका मोरबी सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं करीब 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में मोरबी पुल हादसे का जिक्र करके भावुक हो गए।
तो वही ओरेवा कंपनी और अन्य जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 304, 308 और 114 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में मोरबी पुलिस और गुजरात एटीएस ने ओरेवा कंपनी के 9 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन 9 आरोपियों को पकड़ने के लिए गुजरात ATS, राज्य खुफिया विभाग और मोरबी पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की थी.