कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी आज मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे बैठक करीब शाम 4 बजे होने की उम्मीद है जिसके सभी मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है इस बैठक में उत्तर प्रदेश और पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी और पिछले हप्ते भी पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने इस महामारी की स्थिति का जायजा लिया था जहां उन्होंने अधिकारियों से ओमिक्रोन प्रसार के लिए सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस चुनाव प्रचार के जरिए कमजोर सीटों पर करेगी दमदार प्रदर्शन
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भारत में यह नया वैरिएंट ओमिक्रोन 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे चुका है जहां ओमिक्रोन के कुल केसों की संख्या बढ़कर 653 हो गई है देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 167 दर्ज किए गए हैं जिसके बाद दूसर् नंबर पर दिल्ली में 165 और केरल में 57 तेलंगाना में 55 गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 केस सामने आए हैं।
आरती राणा