पीएम नरेंद्र मोदी अपने दौरे के तहत 2 जनवरी को मेरठ में आगमन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के प्रथम स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे।
मेरठ में सरधना के सलावा में पीएम मोदी मेजर ध्यानचंद के नाम पर निर्मित हो रहे पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी कि 2 जनवरी को नींव रखने के लिए मेरठ आएंगे । इस यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य दो वर्षों में लगभग 573.90 करोड़ के खर्च के साथ पूर्ण हो जाएगा। सलावा में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनवरी 2021 में मुहर लगाई और 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे पर इसका नाम मेजर ध्यानचंट यूनिवर्सिटी रखने का एलान किया।
पीएम मोदी के कार्यक्रम के अनुसार बीते डीएम-एसएसपी ने सलावा का जायजा लिया साथ ही कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने संबंधित विभागों के साथ शाम को तैयारियों पर बातचीत की। कमिश्नर ने मैप के जरिये समारोह स्थल कि अलग-अलग तैयारियों से जुड़ें अफसरों को जरूरी आदेश व उनकी जिम्मेदारियां नियुक्त की हैं। कमिश्नर द्वारा बीते दिन बुलवाई बैठक में आईजी प्रवीण कुमार, मेरठ जिलाधिकारी के.बालाजी, मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, उपाध्यक्ष एमडीए मृदुल चौधरी, नगर आयुक्त मनीष बंसल, अपर आयुक्त मेघा रूपम, जिला वन अधिकारी राजेश कुमार उपस्थित थे।
यह भी पढे़ें- कोरोना को लेकर भोपाल में नए साल से लग सकता है लॉकडाउन
समारोह के लिए शानदार स्टेज होगा तैयार
सलावा में इस समारोह के लिए शानदार स्टेज तैयार किया जाएगा साथ ही समारोह स्थल के समीप 3 हेलिपैड व 1 ऑप्शनल हेलिपैड बनाया जाएगा। कमिश्नर का कहना था कि समारोह में पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे जाएंगे।
अंजली सजवाण