विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जल्द ही पीएम उत्तराखंड का रूख कर रहे है। सूत्रों के अनुसार दिम्बर के पहले हप्ते में मोदी देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे, इस सभा की तिथी अभी तय नही की गई है। पीएम चुनाव से पहले जनसभा में उत्तराखंड के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे। सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड में विधानसभा चनाव 2022 में होने वाले चुनावों की घोषणा अभी नहीं हुई है।
इससे पहले ही मोदी चुनावी बिगुल फूंकने के लिए राज्य का रुख कर रहे है। इससे भाजपा में खुशी की लहर है, तो विपक्षीयों में हलचल होना भी तय है। भाजपा उत्तराखंड 2017 में विधानसभा चुनाव मोदी के चेहरे के बल-बूतें पर चुनाव लड़ चुकी है।
यह भी पढ़ें-डॉ गुलेरिया ने कहा शायद देश में ना आए तीसरी लहर
पिछले चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत का रिकार्ड बनाकर 70 में से 57 सीटों पर कब्जा जमाया। इससे पहले उत्तराखंड की पहचान राजनीतिक रूप से अस्थिर प्रदेश के रूप में स्थापित हो गई थी। ब्रांड मोदी को आगे कर लड़े गए, इस चुनाव ने पहली बार राज्य की इस छवि को भी उलट दिया।
शिवानी चौधरी