उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जल्द होने की कगार पर है जिसके चलते पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक सभी चुनावी शंखनाद करने में जुटे हुए है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी दौरे पर पहुंच रखे थे, जहां उन्होंने हल्द्वानी की एमबी इंटर कॉलेज के मैदान से जनसभा को संबोधित किया।
उत्तराखंड के लिए विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। पीएम के हल्द्वानी दौरे पर तमाम पार्टी नेता भी हल्द्वानी पहुंचे थे, जहां समय-समय पर सभी ने अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई। प्रधानमंत्री जब भी उत्तराखंड दौरे पर पहुंचते है, तब हमेशा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों की प्रशंसा करते है।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के बाद जनवरी में राहुल गांधी कर सकते है हल्द्वानी रैली
बीते दिन पीएम मोदी के हल्द्वानी में संबोधन के बाद वापस लौटते समय सीएम धामी उन्हें को आर्मी हेलीपैड पर विदा करने गए। पीएम ने मुख्यमंत्री के हाथ पर लगी चोट के बारे में पूछा और एक अभिभावक की तरह सही ढंग से देखरेख करने कि सलाह देने के साथ सीएम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रशंसा पूर्वक कार्यों के लिए सराहना करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई। पीएम द्वारा मिले इस स्नेह को देख सीएम धामी ने कहा कि वह पीएम मोदी से मिले प्यार और अपनाते से फलीभूत हो गए है, इस स्नेह और अभिवादन के लिए वह पीएम के शुक्रगुजार है।
सिमरन बिंजोला